दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: BJP लीडर की हत्या मामले में वांटेड नंदू गैंग के दो सदस्यों को स्पेशल सेल ने दबोचा - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में वांटेड दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा उर्फ अन्ना और संजू उर्फ सुशांत राणा के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के बीजेपी लीडर सुरेंद्र मटियाला की हत्या और मोहन गार्डन थाना इलाके में फायरिंग करके 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में वांटेड दो बदमाशों को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू और उसके साथी संजू उर्फ सुशांत राणा के रूप में हुई है. अन्ना नंदू गैंग का हेचमैन है, जो नंदू की गैर-मौजूदगी में इलाके में हत्या और हमला करने जैसी वारदातों को अंजाम देता है. अन्ना के पास से पॉइंट 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस टीम आगे की पूछताछ कर रही है.

सेल के स्पेशल सीपी एचएस धालीवाल ने बताया कि डीसीपी नॉर्दन रेंज राजीव रंजन की देखरेख में एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण, इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग के इन 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. अन्ना के दो भाई मोहित और सोहित बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल की पकड़ में आया नंदू गैंग का शूटर, दो साल से था फरार

पुलिस के अनुसार रोहित उर्फ अन्ना पर फायरिंग करके 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. इसके अलावा उस पर क्राइम ब्रांच, नजफगढ़, मोहन गार्डन, बिंदापुर, वसंत कुंज इलाके में कई मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि 14 मई 2023 को बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की उन्हीं के ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस सनसनीखेज हत्या का मास्टरमाइंड और पूरा षड्यंत्र रचने वाला रोहित शर्मा उर्फ अन्ना ही है.

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को पता चला था कि ये लोग पंजाब के मोहाली में रुके हुए हैं. पुलिस टीम तुरंत वहां के लिए रवाना हुई. शाम के समय में पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर रोहित शर्मा उर्फ अन्ना को धर दबोचा. उससे पूछताछ के बाद मोहाली के ही दूसरे ठिकाने से उसके साथी संजीव को भी पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद इनसे हथियार बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान–नंदू गैंग के बदमाश को दबोचा, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details