नई दिल्ली: द्वारका के बीजेपी लीडर सुरेंद्र मटियाला की हत्या और मोहन गार्डन थाना इलाके में फायरिंग करके 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में वांटेड दो बदमाशों को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा उर्फ अन्ना उर्फ गोलू और उसके साथी संजू उर्फ सुशांत राणा के रूप में हुई है. अन्ना नंदू गैंग का हेचमैन है, जो नंदू की गैर-मौजूदगी में इलाके में हत्या और हमला करने जैसी वारदातों को अंजाम देता है. अन्ना के पास से पॉइंट 32 बोर की पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस टीम आगे की पूछताछ कर रही है.
सेल के स्पेशल सीपी एचएस धालीवाल ने बताया कि डीसीपी नॉर्दन रेंज राजीव रंजन की देखरेख में एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण, इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग के इन 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. अन्ना के दो भाई मोहित और सोहित बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल की पकड़ में आया नंदू गैंग का शूटर, दो साल से था फरार