दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेवाती हथियार सप्लायर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद - मेवाती हथियार सप्लायर गैंग

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवाती हथियार सप्लायर गैंग के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं.

मेवाती हथियार सप्लायर गैंग का सदस्य गिरफ्तार
मेवाती हथियार सप्लायर गैंग का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2021, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवाती हथियार सप्लायर गैंग के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार हथियार सप्लायरों की पहचान भरतपुर, मेवात के इसाब के रूप में हुई है.

उसने पुलिस को बताया कि वह अब तक 500 से ज्यादा हथियारों की सप्लाई कर चुका है. वह पिछले तीन-चार सालों से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी वेस्ट में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था.

15 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद

ये भी पढ़ें-सुकेश चंद्रशेखर से बरामद आईफोन अब भी राज, पुलिस ने गुजरात FSL से मांगी मदद

ये भी पढ़ें-सुकेश से जुड़े चार और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, अब तक 13 हुए गिरफ्तार

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार मध्य-प्रदेश के खरगोन, धार, बुरहानपुर से हथियार खरीदने और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले गिरोह पर उनकी टीम की नजर थी. आखिरकार इसके बारे में जानकारी मिली और ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details