दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

4 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले का भगौड़ा गिरफ्तार - ETV Bharat Delhi News

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. उसपर चार करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप था. वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. वहीं द्वारका जिले के ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को फरीदाबाद से दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली में चार करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में चार करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ और द्वारका जिले की ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों के दो भगौड़ों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनकी पहचान क्रमश: कापसहेड़ा के विजयेंद्र शर्मा और फरीदाबाद हरियाणा के राकेश के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के भगौड़ों की पकड़ने के लिए बनाई गई टीम ने एक हाई प्रोफाइल कुख्यात चीटर को दबोचा है. जिसने लोगों से 4 करोड़ 15 लाख की ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट को लोगों के पैसे देने के लिखित वादे के बाद उसे बेल दिया गया था. लेकिन जेल से निकलने के बाद उसने किसी के भी पैसे वापस नहीं किये.

जिसके बाद लोकल कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने इसकी बेल को रद्द करवाया. बेल रद्द होने के बाद भी इसने सरेंडर नहीं किया और तब से ये लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इसे गुरुग्राम से दबोचा.

इधर, द्वारका जिले के ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राकेश को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया. दोनो ही मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details