नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ और द्वारका जिले की ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों के दो भगौड़ों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनकी पहचान क्रमश: कापसहेड़ा के विजयेंद्र शर्मा और फरीदाबाद हरियाणा के राकेश के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के भगौड़ों की पकड़ने के लिए बनाई गई टीम ने एक हाई प्रोफाइल कुख्यात चीटर को दबोचा है. जिसने लोगों से 4 करोड़ 15 लाख की ठगी को अंजाम दिया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट को लोगों के पैसे देने के लिखित वादे के बाद उसे बेल दिया गया था. लेकिन जेल से निकलने के बाद उसने किसी के भी पैसे वापस नहीं किये.
जिसके बाद लोकल कापसहेड़ा थाने की पुलिस ने इसकी बेल को रद्द करवाया. बेल रद्द होने के बाद भी इसने सरेंडर नहीं किया और तब से ये लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इसे गुरुग्राम से दबोचा.