दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आखिर बदलने लगी उज्वा से खड़खड़ी गांव के रोड की हालत, निर्माण कार्य हुआ शुरू - उज्वा से खड़खड़ी गांव सड़क हालत जर्जर

दिल्ली देहात के उज्वा गांव से खड़खड़ी गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उदघाट्न किया गया है. लोगों ने बताया कि कई साल से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी. कितने ही एक्सीडेंट इस रोड पर हो चुके हैं, इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट आई थी, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार इस सड़क को लेकर उदासीन बनी रही.

सड़क निर्माण कार्य शुरू
सड़क निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jan 5, 2022, 4:27 PM IST

नई दिल्लीःदेश की राजधानी में वैसे तो अधिकतर सुविधाएं वर्ल्ड क्लास हैं. इसी दिल्ली में कई इलाके ऐसे भी हैं, जिनके लिए दिल्ली सरकार उदासीन बनी हुई है. वहीं, लोग सालों से बेहतर सुविधा की आस लगाये बैठे हैं.

दिल्ली देहात के उज्वा गांव से खड़खड़ी गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उदघाट्न किया गया है. सालों से इस सड़क के बनाये जाने की मांग कर रहे यहां के लोग सिर्फ उदघाट्न होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि कई साल से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी. कितने ही एक्सीडेंट इस रोड पर हो चुके हैं, इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट आई थी, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार इस सड़क को लेकर उदासीन बनी रही.

सड़क निर्माण कार्य शुरू

स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि यह सड़क फ्लड डिपार्टमेंट के अंदर आता है और उन्होंने दिल्ली सरकार से कई बार इस सड़क को बनाये जाने की मांग की, पर उन्होंने देहात क्षेत्र होने की वजह से इस पर ध्यान नहीं दिया. इस सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी गई और यूडीएफ से 73 लाख से ज्यादा का फंड सेंक्शन कराया गया और अब इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है. अगले कुछ दिनों में इसे बना कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसे पहले ही बनाने की योजना थी, लेकिन बारिश के दौरान आने वाली दिक्कतों को देखते हुए, अब इसके निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है. इसके बन जाने अब उज्वा गांव और खड़खड़ी गांव के लोगों को काफी फायदा होगा और खराब सड़क होने की वजह दुर्घटनाएं भी नहीं होंगी. स्थानीय बुजुर्ग ने सड़क बनाये जाने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निगम पार्षद ने लाईट पहले ही लगवा दी थी, अब सड़क भी बनवा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details