नई दिल्ली:पालम गांव पुलिस ने इलाके में रोते हुए भटक रही एक चार साल की बच्ची के परिजनों का पता लगाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लौटाई. डीसीपी साउथ वेस्ट, गौरव शर्मा के अनुसार, पालम गांव पुलिस को पीसीआर कॉल से इलाके में रोते हुए अकेली घूम रही बच्ची की सूचना मिली. इस पर इलाके में पट्रोलिंग कर रहे एमपीवी 21 के कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को कब्जे में ले लियाय
रोते हुए भटक रही थी बच्ची, पुलिस ने परिजनों के हवाले कर लौटाई खुशियां - south west delhi police find missing girl
दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव पुलिस ने इलाके में रोते हुए भटक रही एक चार साल की बच्ची के परिजनों का पता लगाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लौटाई.
palam village police
बच्ची पता बताने में असमर्थ थी. इस पर पुलिस ने बच्ची को साथ ले जाकर इलाके में लोगों से पूछताछ शुरू की. 90 मिनट में द्वारका सेक्टर-7 स्थित जेजे कॉलोनी के रहने वाले उसके परिजनों का पता लगा लिया. पुलिस ने आधिकारिक कार्यवाही के बाद, ऑपेरशन मिलाप के तहत बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.