नई दिल्लीःदेश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. हर जगह धूल ही धूल उड़ते हुए नजर आती है. दिन के वक़्त भी आसमान में कोहरे जैसा मंजर दिखता है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें तो होती ही है, साथ ही सुबह और शाम के वक़्त विजिबलिटी भी कम हो जाती है. नजफगढ रोड से प्रेम विहार होते हुए नांगलोई जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है. यहां गाड़ियों के आने-जाने से हर तरफ धूल ही धूल नजर आती है. इससे पैदल, बाइक और साइकल चलाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क पर इतनी धूल, लगता है जैसे राजस्थान की हो सड़क - south west delhi nazafgarh nangloi road dust
दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ रोड से प्रेम विहार होते हुए नांगलोई जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है. यहां गाड़ियों के आने-जाने से हर तरफ धूल ही धूल नजर आती है. इससे पैदल, बाइक और साइकल चलाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कई बार हवा में इतनी धूल उड़ रही होती है कि समझ नहीं पाएंगे कि दिल्ली में हैं या फिर राजस्थान में. यहां उड़ने वाले धूल की वजह से राहगीरों को इस रास्ते से जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों, खासकर के बुजुर्गों में इस वजह से सांस की समस्या हो गई है. लोग आंखों में जलन, एलर्जी वाली खांसी से परेशान हैं.
स्थानीय निवासी ने बताया कि इसे लेकर कई बार निगम पार्षद को शिकायत दी गयी, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती और एमएलए तो इलाके की सुध लेने कभी आये ही नहीं. लोगों की मांग है कि इतनी धूल-मिट्टी उड़ रही है, उसे लेकर सरकार को कुछ रास्ता निकलना चाहिए. कम से कम मिट्टी पर पानी ही डाल दिया जाए.