दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क पर इतनी धूल, लगता है जैसे राजस्थान की हो सड़क - south west delhi nazafgarh nangloi road dust

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ रोड से प्रेम विहार होते हुए नांगलोई जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है. यहां गाड़ियों के आने-जाने से हर तरफ धूल ही धूल नजर आती है. इससे पैदल, बाइक और साइकल चलाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

धूलभरी सड़क
धूलभरी सड़क

By

Published : Jan 4, 2022, 8:29 PM IST

नई दिल्लीःदेश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. हर जगह धूल ही धूल उड़ते हुए नजर आती है. दिन के वक़्त भी आसमान में कोहरे जैसा मंजर दिखता है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें तो होती ही है, साथ ही सुबह और शाम के वक़्त विजिबलिटी भी कम हो जाती है. नजफगढ रोड से प्रेम विहार होते हुए नांगलोई जाने वाले रास्ते की हालत भी काफी खराब है. यहां गाड़ियों के आने-जाने से हर तरफ धूल ही धूल नजर आती है. इससे पैदल, बाइक और साइकल चलाने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कई बार हवा में इतनी धूल उड़ रही होती है कि समझ नहीं पाएंगे कि दिल्ली में हैं या फिर राजस्थान में. यहां उड़ने वाले धूल की वजह से राहगीरों को इस रास्ते से जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों, खासकर के बुजुर्गों में इस वजह से सांस की समस्या हो गई है. लोग आंखों में जलन, एलर्जी वाली खांसी से परेशान हैं.

धूलभरी सड़क

स्थानीय निवासी ने बताया कि इसे लेकर कई बार निगम पार्षद को शिकायत दी गयी, लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती और एमएलए तो इलाके की सुध लेने कभी आये ही नहीं. लोगों की मांग है कि इतनी धूल-मिट्टी उड़ रही है, उसे लेकर सरकार को कुछ रास्ता निकलना चाहिए. कम से कम मिट्टी पर पानी ही डाल दिया जाए.

धूलभरी सड़क
विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details