दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-इवन गाइडलाइन का पटरी वाले कर रहे उल्लंघन - दिल्ली दुकान खोलने पर ऑड इवन लागू

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई के जनता मार्केट में ऑड-इवन सिस्टम लागू किये जाने के बाद कई स्थायी दुकानें बंद हैं, लेकिन बंद दुकानों के आगे पटरी वालों ने दुकानें लगा रखी हैं, जिस वजह से अभी भी मार्केट में आने वाले लोगों की संख्या में कुछ खास कमी नहीं आयी है.

ऑड इवन का उल्लंघन
ऑड इवन का उल्लंघन

By

Published : Jan 5, 2022, 3:36 PM IST

नई दिल्लीःबढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बाजारों में ऑड-इवन सिस्टम से दुकानें खोली जा रही हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. स्थायी दुकानें जरूर ऑड-इवन की तर्ज पर खुल रही हैं, लेकिन पटरी पर दुकान लगाने वाले ऑड-इवन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे मार्केट में भीड़ लग रही है.

नांगलोई के जनता मार्केट में ऑड-इवन सिस्टम लागू किये जाने के बाद कई स्थायी दुकानें बंद हैं, लेकिन बंद दुकानों के आगे पटरी वालों ने दुकानें लगा रखी हैं, जिस वजह से अभी भी मार्केट में आने वाले लोगों की संख्या में कुछ खास कमी नहीं आयी है.

ऑड इवन का उल्लंघन

दुकानदारों ने तो सरकार के निर्देशानुसार दुकानों को बंद कर रखा है, लेकिन लगातार दुकान खोलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. मार्केट में आने वाले लोग भी कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग बाहर निकलने के दौरान मास्क जरूर लगाते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाह नजर आत हैं.

मार्केट के दुकानदार ने बताया कि वो लोग पूरी तरह से ऑड-इवन और कोविड की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, फिर भी भीड़ होने पर उनके ऊपर ही गाज गिरती है. जबकि भीड़ होने का कारण पटरी वाले हैं, और इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है. सरकार को इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे मार्केट में भीड़ ना हो सके.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे नये मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त रवैया अपना रखा है. वहीं, दूसरी तरफ ऑड-इवन सिस्टम और नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना के फैलाव को नियंत्रित करने की कवायद में लगी है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details