नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की AATS पुलिस टीम ने सागरपुर इलाके से संदीप उर्फ ढिल्लो गैंग के 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और बटनदार चाकू भी बरामद किया है. इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए बदमाशों पर रोक लगाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है.
ढिल्लो गैंग के दो गैंगस्टर हुए गिरफ्तार चुनावों के चलते सतर्क हुई पुलिस
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी और उनके दम पर लूटपाट करने वालों बदमाशों को रोकने के लिए इंस्पेक्टर राजेश मलिक की पुलिस टीम कार्य कर रही थी.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
उसी दौरान एसआई महेश, एएसआई देवेंद्र, कंवर सिंह, हेड कांस्टेबल हरि ओम, राजकुमार, कांस्टेबल नरेंद्र, रविदत्त और आकाश की टीम को अवैध हथियारों के दम पर लूटपाट करने आए इन दोनों गैंगस्टर्स के बारे में इंफॉर्मेशन मिली. जिसके बाद अलर्ट पुलिस टीम ने सागरपुर थाना इलाके के पास ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अपने लीडर को भगाने के लिए पुलिस पर की फायरिंग
दोनों बदमाशों की पहचान सलमानुद्दिन उर्फ सलमान उर्फ बगीरा और सनी उर्फ रोहित के रूप में की है. जो सागरपुर और किशनगंज के रहने वाले हैं. पुलिस ने सलमान के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और सन्नी से एक बटन दार चाकू बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने टिल्लू ताजपूरिया गैंग के शातिर गैंगस्टर संदीप उर्फ ढिल्लो को भगाने के लिए मौलाना आजाद हॉस्पिटल में पुलिस वालों पर फायरिंग और लाल मिर्च का पाउडर फेंका था. जिसके बाद से संदीप उर्फ ढिल्लो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उसके ऊपर पुलिस ने इनाम की भी घोषणा कर रखी है.
दोनों पर पहले से दर्ज है कई मामले
पूछताछ में गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि अभी 2 दिन पहले उन्होंने सागरपुर इलाके में एक आदमी को बुरी तरीके से मारा था. जिसके कारण वो घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया. पुलिस ने सलमान और सन्नी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सलमान पर पहले से 8 मामले दर्ज हैं जबकि सनी पर 4 मामले चल रहे हैं.