नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के बापरौला इलाके के स्थानीय निवासी और समाजसेवी पिछले 4 महीनों से इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. जिससे बापरोला 24 नंबर वार्ड पूरी तरह कोरोना मुक्त हो सके. इस दौरान वो कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों में जाकर भी सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों के घर में सैनिटाइजर का छिड़काव
इस बारे में हाल ही में कोरोना की चपेट से बाहर आए बापरौला के शिवकुमार राम ने बताया कि जिस समय वो इस महामारी के शिकार हुए थे. उस समय स्थानीय पार्षद की तरफ से कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. लेकिन सामजसेवी सतपाल सोलंकी ने तब भी उनके घर में आकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. साथ ही उन्हें जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाने के बारे में पूछा.