नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में कोरोना का लगातार कहर बढ़ता जा रहा है. संगम विहार में पिछले एक सप्ताह में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना के तांडव को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जकी उल्लाह ने एक बार फिर पूरे संगम विहार को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. हर दिन मोहम्मद जकी उल्ला अपनी टीम के साथ संगम विहार की अलग-अलग गलियों में निकल कर पूरी गली को सैनिटाइज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-संगम विहार में कोरोना से 2 लोगों की मौत, परिवार के लोग भी संक्रमित
संगम दीप समाज कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष एवं एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद जकी उल्लाह संगम विहार के वार्ड संख्या 83 एस से निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं. स्थानीय विधायक और निगम पार्षद की तरफ से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भी सैनिटाइजेशन जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद ही यह निर्णय लिया कि महामारी के इस समय वह पूरे संगम विहार में सैनिटाइज करेंगे और लोगों को इस महामारी से बचाएंगे.