नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट पोस्ट किया है. यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पुलिस ने 'कमरा खाली है' हेडिंग से एक पैम्फलेट ट्वीट किया है. इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने जेल के कमरों के बारे में बताया है. पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'अपनी जगह बुक करें, जल्द ही पजेशन लें, रहने की सुविधा का आप निश्चित रूप से विरोध कर सकते हैं!'
इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने जेल के कमरों के बारे में बताया है. पुलिस ने इस पैम्फलेट में लिखा कि शेयरिंग और व्यक्तिगत आधार पर एक रूम सेट उपलब्ध है. दिल्ली पुलिस ने उन सुविधाओं की लिस्ट भी बताई जो इन जेल के कमरों में दी जाएंगी. इन सुविधाओं में शामिल हैं- फ्री बेड और भोजन, शेयरिंग बेस्ड बाथरूम और टॉयलेट, हवादार कमरे आदि.
ये भी पढ़ें:म्यूजिक वीडियो के बहाने लोक गायिका को रोहतक बुलाया और मार डाला...