नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान जहां प्रशासन और मेडिकल स्टाफ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां डीटीसी बस में डॉक्टर्स सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
कोरोना वायरस: DTC बस में डॉक्टर्स की भीड़ का वीडियो वायरल
जहां एक तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को इसके लिए जागरूक करने वाले डॉक्टर्स ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे डीटीसी बस में डॉक्टर्स सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
दरअसल, डीटीसी बस का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. बस में एक सीट में ज्यादा डॉक्टर नजर आ रहे है. कुछ को सीट मिल गई है, जबकि कुछ खड़े होकर ही सफर कर रहे है.
सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें यात्रा कर रहे सभी यात्री अस्पताल से जुड़े हैं. लेकिन फिर भी ऐसा हो रहा है तो ये बेहद चिंताजनक स्थिति है. और ये आलम एक दो दिन का नहीं बल्कि रोज का है. इस तरफ न तो प्रशासन और कोई ध्यान दे रहा है न ही बस में सफर करने वाले ये डॉक्टर जो अपने साथ-साथ न जाने कितने लोगों की जान खतरे में डाल सकते हैं.