नई दिल्ली:एक तरफ सरकार लोगों से कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी ऑफिस के बाहर ही इसका उल्लंघन हो रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के द्वारका स्थित एसडीएम ऑफिस के बाहर नजर आया. ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. हालांकि, लोग तो लापरवाही करते नजर ही आ रहे हैं लेकिन, प्रशासन के इतने बड़े पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर इस तरह लोगों की भीड़ कहीं ना कहीं उनकी लापरवाही को भी उजागर कर रही है.
द्वारका के एसडीएम ऑफिस के बाहर हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन लोगों को नहीं कोरोना का डर
आपको बता दें कि यह सभी लोग किसी ने किसी काम से एसडीएम ऑफिस आए हैं. लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के कहर का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है. यह हाल देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि मानों इन बेपरवाह लोगों को कोरोना छू भी नहीं सकता.
बिना थर्मल स्क्रीनिंग के मिल रही एंट्री
इसके साथ-साथ एसडीएम के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए कोई निर्देश नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही अंदर घुसने वाले लोगों की ना तो थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ना ही अंदर आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
एसडीएम कार्यालय के बाहर लापरवाही
गौरतलब है कि जहां हर ऑफिस या कार्यालय के बाहर कोरोना से निपटने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा इंतजाम आज किए जा रहे हैं. वही एसडीएम कार्यालय के बाहर ऐसी लापरवाही अपने आप में बहुत बड़ी बात है.