नई दिल्ली:भारत-बांग्लादेश के सीमा पर साउथ बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के जवानों ने सोने की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए 5 सोने के बिस्किट बरामद किया है, जिसका वजन 583.210 ग्राम है और इसकी कीमत 30 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के जवानों को सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सीमांत इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सोने के 5 बिस्किट बरामद किये, जिसे तस्करों द्वारा बांग्लादेश से भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश थी. हालांकि जवानों को देखकर तस्कर भागने में सफर रहा.
ये भी पढ़ें: नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
बरामद सोने के बिस्किट का कुल वजन 583.210 ग्राम है और इसकी कीमत 30 लाख 12 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इसे जब्त कर बीएसएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. दरअसल जब जवानों ने वहां पहुंचे तो तस्कर बांग्लादेश की तरफ से तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान फेंककर अंधेरे और ऊंची झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए. वहीं तस्करी का सोना जिसे प्राप्त करना था वह भी जवानों को देखकर भारत की तरफ भागने लगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 7 मामलों के वांटेड कुख्यात लूटेरे को किया गिरफ्तार
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान, अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी और घुसपैठ को रोक कर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है. बीएसएफ के इस प्रयास से लगातार तस्कर और घुसपैठिये सीमा क्षेत्रों में पकड़े भी जा रहे हैं. वहीं इस मामले में कमांडिंग ऑफिसर का कहना है कि इस तस्करी में लिप्त लोगों की तलाशी जारी है, उन्हें शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप