दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेन्नई कस्टम ने पकड़ा 14 लाख से ज्यादा का सोना, यात्री गिरफ्तार..

चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सोने की तस्करी करने के आरोप में दुबई से आए एक यात्री को अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है. यात्री ने सोने के 18 कटपीस छुपा रखे थे.

smuggling:  Chennai Custom caught gold of over 14 lakh, passenger arrested
यात्री को सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा

By

Published : Nov 30, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/चेन्नई: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 286 ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत 14.12 लाख रुपए बताई जा रही है.

यात्री को सोने की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा
ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुआ शककस्टम प्रवक्ता के अनुसार जब यह यात्री ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था तो कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से 5 टाइगर बाम, 6 निविया क्रीम, 3 टॉय कार और दो नेलकटर बरामद हुए, जिसमें यात्री ने सोने के 18 कटपीस छुपा रखे थे. इसके अलावा अधिकारियों ने यात्री की पेंट की जेब से सोने का एक और कटपीस भी बरामद किया.यात्री सोने के संबंध में जवाब नहीं दे पायापूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद अधिकारियों ने यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details