दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट में छिपाकर गोल्ड स्मगलिंग, चेन्नई कस्टम ने 7 यात्रियों को किया गिरफ्तार - पेट में गोल्ड पेस्ट छिपाकर स्मगलिंग दिल्ली

चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सोने की स्मगलिंग करने वाले सात यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया गया है. यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें स्मगलर सोने के कैप्सूल को पेट में छुपाकर स्मगलिंग कर रहे थे.

Smuggling arrested by hiding a gold paste capsule in the stomach in delhi
पेट में सोने का पेस्ट कैप्सूल छिपाकर तस्करी गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने नए-नए तरीके से स्मगलिंग करने वाले 7 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जो 4 किलो से ज्यादा के सोने की स्मगलिंग कर रहे थे. इनके पास से बरामद हुए सोने की कीमत 2 करोड़ 17 लाख रुपये बताई जा रही है.

पेट में छिपाकर गोल्ड स्मगलिंग
पेट में छुपा रखे थे गोल्ड के कैप्सूल
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोककर उनकी और उनके सामान की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 1 किलो 180 ग्राम सोना बरामद हुआ, जो उन्होंने अपने पैंट की जेब और हैंड बैग में छुपा रखे थे. इतना ही नहीं इनसे पूछताछ के दौरान कस्टम अधिकारियों की यह भी पता चला कि उन्होंने पेट में गोल्ड पेस्ट की छोटे-छोटे कैप्सूल भी छुपा रखे हैं. जिसका वजन 2 किलो 880 ग्राम है.
2.17 करोड़ रुपये है सोने की कीमत
कस्टम अधिकारियों ने इनके पास से कुल 4 किलो 150 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत सोना जब्त करते हुए सेक्शन 104 के तहत 7 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक यात्री से अभी भी पूछताछ की जा रही है.
यह पहला ऐसा मामला
गौरतलब है कि अब तक स्मगलिंग करने वाले स्मगलर द्वारा रेक्टम में गोल्ड पेस्ट के बंडल छुपाए जाते थे, लेकिन चेन्नई कस्टम अब तक पेट में गोल्ड पेस्ट के कैप्सूल छुपाकर स्मगलिंग करने का यह पहला मामला पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details