दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन नगरः अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - मामला दर्ज

राजधानी दिल्ली में होली पर शराब की तस्करी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Smuggler arrested with illegal liquor in Mohan Nagar Delhi
आरोपी के साथ पुलिस

By

Published : Mar 2, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से अवैध शराब के 600 क्वार्टर जब्त किए गए हैं. पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक संट्रो कार भी बरामद की है.

ट्रैप लगा कर तस्कर को दबोचा

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार, पकड़े गए शराब तस्कर का नाम दीपक है. जो पंचशील एन्क्लेव का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि कांस्टेबल रविकांत को इस शराब तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी.

ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार

जानकारी मिलने पर नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर तस्कर का इंतजार किया. थोड़ी देर बाद पुलिस को मोहन गार्डन के विक्रांत चौक की तरफ से एक सिल्वर क्लर की सेंट्रो कार आते हुई दिखाई दी.

जिसके बाद पुलिस टीम ने कार रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश की. जिसपर पुलिस ने बाइक से पीछा कर तस्कर को दबोच लिया.

एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मोहन गार्डन थाने में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details