नई दिल्ली:मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुम्बई कस्टम की टीम ने दुबई जा रहे एक परिवार के 3 सदस्यों को पकड़ा है. इसके पास से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की अमेरिकी डॉलर बरामद की गई है, जिसे ये तस्करी कर मुम्बई से दुबई लेकर जाने वाले थे.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, मुम्बई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से विदेशी मुद्रा की तस्करी (foreign exchange smuggling) की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई में मुम्बई एआईयू की टीम ने एक टार्गेटेड ऑपरेशन में 3 भारतीय हवाई यात्रियों के एक परिवार को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका.
उनके लगेज और उनकी व्यक्तिगत तलाशी में मुम्बई कस्टम ने उनके पास से 4 लाख 97 हजार यूएस डॉलर बरामद किया. जिसे आरोपी हवाई यात्रियों ने अपने लगेज में रखे कपड़ों और साड़ी के लेयर के बीच और उनके पहने जूतों के अंदर बड़ी ही चतुराई से छूपा कर रखा था.
बरामद यूएस डॉलर की कीमत भारतीय रुपये में 4 करोड़ 1 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे जब्त कर कस्टम की टीम ने तीनों भारतीय हवाई यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल के घर के बाहर हुए हमले की नहीं होगी SIT जांच