नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने लोगों को आर्म्स लाइसेंस की भारी-भरकम शस्त्र लाइसेंस बुकलेट की जगह 'स्मार्ट कार्ड' जारी करने का निर्णय लिया है. इस पहले के साथ ही दिल्ली पुलिस आर्म्स लाइसेंस के लिए 'स्मार्ट कार्ड' पेश करने वाला देश का पहला पुलिस संगठन बन गया है. इसकी सुरक्षा विशेषताओं के चलते इसे रखना और कहीं भी ले जाना काफी आसान है. आर्म्स लाइसेंस होल्डर के वेरिफिकेशन के बाद इसे इन-हाउस प्रिंट किया जाएगा.
प्रभावी पुलिसिंग के लिए 'शस्त्र मोबाइल ऐप' के माध्यम से स्मार्ट कार्ड आर्म्स लाइसेंस को ई-बीट बुक के साथ भी एकीकृत किया गया है. शस्त्र मोबाइल एप डे टू डे जांच के दौरान आर्म्स लाइसेंस धारकों की साख की पहचान करने में बीट ऑफिसर की सहायता करता है. 'शस्त्र मोबाइल ऐप' मोबाइल और फिक्स पिकेट, एयरपोर्ट, बॉर्डर चेक पोस्ट, क्लब, होटल, डिस्कोथेक, सोशल गैदरिंग, विवाह कार्यों आदि में लाइसेंस की डायनेमिक और रियल टाइम चेकिंग को भी सुविधाजनक बनाता है. 'स्मार्ट कार्ड' और 'शस्त्र मोबाइल ऐप' को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सहयोग से डिजाइन और डेवलप किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने लांच किया ई-न्यूज़ लेटर, 'किस्सा खाकी का'
दिल्ली पुलिस ने 31 जनवरी 2019 में 'डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव' के तहत कई सिटीजन फ्रेंडली डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की थी. 'ई-आर्म्स लाइसेंस' मॉड्यूल को आर्म्स लाइसेंस से संबंधित सेवाओं की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था. दिल्ली पुलिस देश में पहला पुलिस संगठन है, जिसने ई-आर्म्स लाइसेंस मॉड्यूल पेश किया. इस पहल को 31 अक्टूबर 2019 को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया में आयोजित की गई पुलिस टेक्नोलॉजी एग्जीविशनशन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री के सामने प्रदर्शित किया गया था. 'स्मार्ट कार्ड' और 'शस्त्र मोबाइल ऐप' को औपचारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने 16 फरवरी को लॉन्च किया. 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्थापनी की 75वीं वर्षगांठ थी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस, गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी
स्मार्ट कार्ड लाइसेंस शुरू में विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के समय लाइसेंस धारकों को जारी किया जाएगा. इस बीच, स्मार्ट कार्ड लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक लाइसेंस धारकों को भी निर्धारित किए गए परफॉर्मा में विवरण प्रदान करने की सलाह दी जाती है, जिसे लाइसेंसिंग यूनिट (www.delipolicelicensing.gov.in) की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए विस्तृत शेड्यूल, अलग से समय सीमा के अंदर जारी किया जाएगा. स्मार्ट कार्ड तैयार होने के बाद इसे कलेक्ट करने के लिए लाइसेंस धारकों को ईमेल के साथ एसएमएस के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप