दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानें क्यों प्रवासी मजदूरों ने लगाए दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे - एसएचओ रविशंकर कुमार

वसंत विहार थाने के एसएचओ रविशंकर कुमार की दरियादिली को लेकर प्रवासी मजदूरों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं एसएचओ रविशंकर कुमार ने मजदूरों को सूखा राशन दिया और मिठाई खिलाई.

slogans of delhi police zindabad by migrant laborers
एसएचओ रविशंकर कुमार

By

Published : May 31, 2020, 1:36 PM IST

नई दिल्लीः वसंत विहार थाने के एसएचओ रविशंकर कुमार ने प्रवासी मजदूरों को मिठाई खिलाई. ये मजदूर रात में सड़कों पर भूखे-प्यासे अपने घर जा रहे थे. एसएचओ की दरियादिली से बस के द्वारा मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया गया. इस दौरान मजदूरों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

एसएचओ रविशंकर कुमार ने दिखाई दरियादिली

बताया गया कि इन मजदूरों में ज्यादातर मुस्लिम हैं और मजबूरी के कारण इन्होंने ईद नहीं मनाई थी. जानकारी मिलने पर थानेदार ने सबसे पहले मजदूरों को मिठाई खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी. साथ ही सूखा राशन और कुछ आर्थिक मदद भी की.

घर जाने के लिए पहुंचे थे वसंत कुंज सेंटर

ये मजदूर अपने राज्य बिहार जाने के लिए वसंत कुंज के सेंटर पर गए थे. जहां से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में भेजा जा रहा है. मजदूरों का कहना है कि 30 मई को सेंटर पर कहा गया कि बिहार जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है. कब तक ट्रेन जाएगी कुछ भी पता नहीं है. उसके बाद सभी मजदूर, जोकि पहाड़गंज इलाके से आए थे पैदल ही पहाड़गंज की ओर जाने लगे.

वसंत विहार थाने के सामने से जब मजदूर गुजर रहे थे तो, एसएचओ की नजर उन पर पड़ी. एसएचओ ने मजदूरों को सूखा राशन दिया और मिठाई खिलाई. क्योंकि इनमें से ज्यादातर मजदूर मुस्लिम समुदाय के थे और उन्होंने ईद नहीं मनाई थी. उसके बाद एसएचओ ने बस का इंतजाम करके सभी को सही सलामत पहाड़गंज भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details