दिल्ली

delhi

द्वारका: बरसाती नाले का स्लैप कई दिनों से टूटा, राहगीरों को हो रही परेशानियां

By

Published : Mar 10, 2020, 5:23 PM IST

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-11 में कई दिनों से बरसाती नाले का स्लैप टूटा हुआ पड़ा है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. दिल्ली में 2-3 से लगातार बारिश के चलते नाले में पानी और कूड़ा और भरते जा रहा है.

slap of rainwater drain broke at dwarka sector-11 in delhi
बरसाती नाले का स्लैप कई दिनों से टूटा

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-11 में सड़क किनारे बने बरसाती नाले का स्लैप टूटा हुआ है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.

बरसाती नाले का स्लैप कई दिनों से टूटा

कूड़े के साथ जमा हो रहा गंदा पानी

सेक्टर -11 के रोड नंबर -202 में टूटे हुए नाले में कूड़ा-कचरा भरा हुआ है. यह नाला लोगों के डर का कारण बना हुआ हैं क्योकि इसके खुले होने की वजह से राहगीरों के इसमें गिरने का खतरा बना रहता हैं.

दिल्ली में बरसात के कारण भरा नाला

दिल्ली में 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से इस नाले में कूड़े के साथ-साथ गंदा पानी भी जमा हो रहा है. यह नाला मुख्य सड़क के किनारे बना हुआ है, जिससे किसी भी राहगीर या बच्चे के इसमें गिरने के आसार और बढ़ जाते हैं. साथ ही नाले का खुला होना सीधे-सीधे बीमारियों को दावत देने के बराबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details