नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सीतापुरी इलाके में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पानी निकासी की सही व्यवस्था भी नहीं है. हालात इतने खराब हैं कि नाला कूड़े से भरा पड़ा है. सीतापुरी डी ब्लॉक के नाले में पिछले कई सालों से लोग लगातार कूड़ा फेंक रहे हैं. जिस कारण नाले के ऊपरी सतह पर कूड़े की पॉलिथीन तैरती हुए नजर आ रही है.
जिम्मेदार कौन?
हैरानी की बात यह है कि नाले कि इस हालत को लेकर स्थानीय लोग भी जागरूक नहीं है. वहां से जा रहे एक व्यक्ति ने बताया कि कोई भी स्थानीय व्यक्ति नाले की इस दशा को लेकर, इसलिए नहीं बोलता क्योंकि नाले की ऐसी हालत के लिए वह लोग खुद जिम्मेदार हैं.
प्रशासन भी उदासीन
स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी लापरवाह नजर आ रही है. प्रशासन की तरफ से भी स्थानीय लोगों को कूड़ा फेंकने के लिए मना नहीं किया जाता और न ही उनपर कोई कार्रवाई की जाती है.