दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेहराम नगरः एटीएम बूथ के सामने का फूटपाथ टूटा, लोगों को हो रही दिक्कत - मेहराम नगर पुलिस कॉलोनी एटीएम फूटपाथ टूटा

मेहराम नगर में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है. यहां पुलिस कॉलोनी के सामने बने एटीएम बूथ के सामने का फुटपाथ टूटा पड़ा है. इस वजह से लोगों को एटीएम में जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

broken sidewalk
टूटा फुटपाथ

By

Published : Feb 20, 2021, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: मेहराम नगर स्थित पुलिस कॉलोनी के एटीएम बूथ के ठीक सामने फुटपाथ टूटा हुआ है. इसकी वजह से एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

फूटपाथ टूटने से लोगों को दिक्कत

फुटपाथ का बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिरा
एटीएम बूथ के सामने के फुटपाथ का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिरा हुआ है. ऐसे में अब एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को टूटे हुए फुटपाथ को पार कर एटीएम में जाने से डर लगता है. यह कभी भी गंभीर रूप से चोटिल कर सकता है.

ये भी पढ़ेंःग्रीनपीस रिपोर्ट: 2020 में दिल्ली की प्रदूषित हवा ने ली 54 हजार जानें

एटीएम ट्रांजैक्शन पर पड़ रहा है असर
इस बारे में एटीएम मशीन में पैसे डालने के लिए आने वाले बैंक के कर्मी रवि मिश्रा ने बताया कि एटीएम बूथ के ठीक सामने फुटपाथ टूटे होने से इस एटीएम में लोगों ने आना काफी कम कर दिया है. इसका असर ट्रांजैक्शन पर पड़ रहा है.

महिलाओं और बच्चों के लिए है ज्यादा खतरनाक
स्थानीय निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि फुटपाथ का टूटा होना सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. फुटपाथ की हालत को लेकर संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में लोग गुहार लगा रहे हैं कि प्रशासन इसे जल्द से जल्द ठीक करवा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details