नई दिल्लीः चीन ने कायराना हरकत दिखाते हुए 20 भारतीय जवानों को शहीद कर दिया था, उसका गुस्सा अभी भी भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय लोग लगातार चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और चीनी सामान को भी बहिष्कार करने की मांग सरकार से कर रहे हैं.
सरोजिनी नगर: चीनी सामान के खिलाफ शॉपकीपर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन - चीनी सामान
दिल्ली के सरोजिनी नगर में शॉपकीपर एसोसिएशन के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.
राजधानी दिल्ली के सरोजिनी मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन ने कहा कि वे, ना तो भी चीन के सामान खरीदेंगे और ना ही चीन के सामान को बेचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चीनी सामान को भारत में इंपोर्ट करने की अनुमति ना दें. हम लोग अपना समान बनाएंगे और अपने देशवासियों को अपना ही सामान बेचेंगे.
प्रोटेस्ट कर रहे लोगों का यह भी मानना है कि अगर हम स्वदेशी सामान का यूज करेंगे, तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. हमारे युवाओं को ही नौकरी मिलेगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि चीनी सामान को भारत में इंपोर्ट करने की इजाजत ना दें.