नई दिल्ली: द्वारका जिले में पुलिसकर्मी लगातार मुस्तैदी से बाइक पेट्रोलिंग और पिकेट प्वाइंट पर चैकिंग कर रहें हैं. इन पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को जानने के लिए द्वारका सेक्टर-23 थाना एसएचओ श्रीनिवासन ने शुक्रवार रात सभी स्टाफ से मुलाकात की.
द्वारका: थाना SHO ने स्टाफ पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला
द्वारका सेक्टर-23 थाने के एसएचओ श्रीनिवासन ने अपने सभी स्टाफ से मुलाकात की. एसएचओ श्रीनिवासन के कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान और अनलॉक शुरू होने के बाद भी द्वारका पुलिस लगातार कार्यरत है. पुलिसकर्मी बिना अपने स्वास्थ्य की परवाह करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे है.
पुलिसकर्मियों से मुलाकात
'ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रखे अपना ख्याल'
एसएचओ श्रीनिवासन ने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा और लोगों की सुरक्षा को भी बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा एसएसओ श्रीनिवासन ने सभी पुलिसकर्मियों के काम को लेकर सराहना की. साथ ही भविष्य में ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रेरणा भी दी.