दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: बड़ी संख्या में सड़क से निकलती हैं भेड़ें, वाहन चालक परेशान - najafgarh Service lane

साउथ दिल्ली के नजफगढ़ रोड इलाके के चरवाहे अपनी भेड़ों को लेकर सर्विस लेन से गुजरते हैं. जिससे वाहन चालकों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. रोजाना वाहन चालकों को भेड़ों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है.

Sheeps on Road
सड़क पर भेड़

By

Published : Jun 6, 2020, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: जिन सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. जब उसी सड़क पर सैकड़ों की संख्या में भेड़ें दौड़ती हुई दिखाई दे. तो ये नजारा हर कोई देखना चाहेगा. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला नजफगढ़ रोड का जहां फुटपाथ और सर्विस लेन से सैकड़ों की संख्या में भेड़ों को ले जाया जा रहा है. जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी होती दिख रही है.

सर्विस लेन पर भेड़ों का झुंड

सर्विस लेन से गुजरती है सैकड़ों भेड़



आपको बता दें कि जब तक लॉकडाउन लगा हुआ था. तब तक यहां चरवाहे अपनी भेड़ों को लेकर बाहर नहीं निकलते थे. परंतु अनलॉक-1 की शुरुआत होते ही ये रोजाना इसी तरह अपनी भेड़ों को चारा खिलाने के लिए इस रास्ते से लेकर जाते हैं.

जिस जगह से भेड़ों की आवाजाही होती है. उस सड़क के किनारे ही तेज रफ्तार में वाहन जाते आते हैं. यदि इनमें से कोई भेड़ गलती से सड़क पर पहुंच जाती हैं, तो बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है. जिस वजह से भेड़ों के साथ-साथ वाहन चालकों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.



ट्रैफिक जाम की समस्या

इसके साथ ही काफी वाहन चालक सर्विस लेन का इस्तेमाल कर कई इलाकों में जाते हैं. परंतु जब यहां से सैकड़ों की संख्या में भेड़ें एक साथ निकलती है, तो काफी देर तक ये सर्विस लेन जाम हो जाता है. यहां से किसी वाहन चालक के निकलने का रास्ता नहीं रहता. जिस कारण उन्हें दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है.

इन परेशानियों के बावजूद भी ये चरवाहे अपनी भेड़ों को लेकर किसी और रास्ते से नहीं जाते. बल्कि सड़क का ही इस्तेमाल करते हैं. इससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details