दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, 12 कारतूस, 2 मैगजीन और पिस्टल बरामद

क्राइम ब्रांच पुलिस ने नासिर और हासिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को जामा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है. इस पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, शस्त्र अधिनियम, सेंधमारी और डकैती जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसके पास से 12 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और 1 पिस्टल बरामद किया है. (Sharp shooter of Nasir and Haseem Baba gang arrested)

नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 3:26 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कीक्राइम ब्रांच पुलिस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के आतंक बन चुके नासिर और हासिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अकबर उर्फ धोबी के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने इसे जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट मेन गेट के पास से दबोचा. पुलिस के अनुसार, इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, शस्त्र अधिनियम, सेंधमारी, डकैती और उगाही जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये यूपी में 2017 में गैंगस्टर एक्ट में भी गिरफ्तार हो चुका है.

इसके बारे में क्राइम ब्रांच पुलिस को इनपुट मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए डीसीपी रोहित मीणा और एसीपी राकेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अरविंद कुमार, एसआई यशपाल, हेड कॉन्स्टेबल धीरेंद्र और अन्य की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस ने जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट मेन गेट के पास से इसे दबोच लिया. इसके पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वो दिल्ली के यमुना पार और एनसीआर के इलाकों में कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने बताया कि 2013 में कुख्यात अपराधी हाजी अफजल के सहयोगी सलीम उर्फ बॉबी की हत्या की थी. इस मामले में जेल से बाहर निकलने के बाद वो अपने साथी साबिर चौधरी के साथ मिल कर प्रॉपर्टी डीलरों, बिल्डरों और व्यवसायियों से पैसों की उगाही करने लगा. उसने कई अपराधों को अंजाम दिया है, जिसमे पुलिस टीम पर फायरिंग जैसी वारदात भी शामिल है.

नासिर और हसीम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में सीएनजी पंप कर्मियों और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

उसने नासिर और हासिम बाबा गैंग सहित सीलमपुर, जफराबाद, पासोंदा और गाजियाबाद सहित कई अन्य जगहों के कुख्यात अपराधियों से भी अपना संपर्क बढ़ा लिया था. उसने बताया कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर 2016 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ATS सोसाइटी में एक प्रॉपर्टी डीलर अर्शी मलिक की भी हत्या कर दी थी.

इस अपराध में सहयोगी यूनुस उर्फ काले, असलम, आरफी और अन्य ने कई राऊंड फायरिंग कर अर्शी मलिक की हत्या कर उसकी जान ले ली और फिर मौके से फरार हो गए थे. उसने बताया कि वो यूपी में भी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details