दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में खुलासा, नंदू गैंग का शार्प शूटर नकुल सांगवान अरेस्ट - नन्दू गैंग का शार्प शूटर अरेस्ट

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम ने नरेंद्र उर्फ मोंटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले नकुल सांगवान को हथियार के साथ दबोच लिया है. नकुल सांगवान नंदू गैंग का शार्प शूटर और हिटमैन बना हुआ है.

नकुल सांगवान अरेस्ट ETV BHARAT

By

Published : Sep 26, 2019, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ और द्वारका नॉर्थ थाने की ज्वॉइंट टीम ने द्वारका डिस्ट्रिक्ट के ओल्ड पालम रोड पर 2 दिन पहले हुए दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड के मामले का खुलासा कर दिया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस टीम ने नरेंद्र उर्फ मोंटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले नकुल सांगवान को हथियार के साथ दबोच लिया है.

नंदू गैंग का शार्प शूटर नकुल सांगवान अरेस्ट

पकड़ा गया नंदू गैंग का शार्प शूटर
पुलिस के मुताबिक नकुल सांगवान, गैंगस्टर नंदू सांगवान का चचेरा भाई है. और आजकल वो नन्दू गैंग का शार्प शूटर और हिटमैन बना हुआ है. इन दोनों ने 20 दिन पहले बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में पुष्कर नाम के एक लड़के की हत्या की थी.

सिर्फ इस बात पर की इन्हें शक था इनके एसोसिएट सचिन छिकारा के पिता की हत्या में पुष्कर ने ही मुखबिरी की थी.

केस में मिली कामयाबी
डीसीपी द्वारका ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद छानबीन और सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार और द्वारका नार्थ थाने के एसएचओ संजय कुंडू की टीम को आखिरकार इसमें सफलता मिल गई.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर अरेस्ट किया
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर शाम जब नकुल चोरी की एक बाइक पर गोयला डेयरी से द्वारका गोल्फ रिंग रोड पर पहुंचा. पुलिस टीम को इनके बारे में जानकारी मिल गई और फिर जॉइंट टीम ने इसे ट्रैप किया. पुलिस नकुल सागवान को पकड़ने पहुंची. तो उसने पुलिस पर भी गोली चलाने की कोशिश की. पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.

चोरी की बाइक बरामद
नकुल सांगवान के पास से पिस्टल, कारतूस और जिस चोरी की बाइक पर वो जा रहा था. वो बरामद की है. जांच में पता चला कि बरामद बाइक द्वारका नार्थ थाना इलाके से चुराई गई थी.

ऐसे शुरू हुआ था विवाद
पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र उर्फ मोंटी के ऑफिस के ऊपर उसके भांजे ने कैफे खोल रखा था. जहां पहले कभी कबार नकुल सागवान भी आता था. और कई बार वो बदमाशी दिखाता था. इसी को लेकर नरेंद्र के भांजे और नकुल सागवान में एक बार झगड़ा भी हुआ. जिसके बाद नरेंद्र ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर नकुल सागवान को कई थप्पड़ मार दिए थे.

उसके बाद नकुल सागवान ने इस बात की जानकारी अपने बड़े भाई नंदू सागवान को दी और फिर इन दोनों ने योजना बनाकर नरेंद्र को जान से मारने की योजना बनाई.

दिनदहाड़े चलाई थी गोलियां
परसों यह दोनों बाइक पर पहुंचे और पहले से ही घात लगाकर नरेंद्र का इंतजार करने लगे. जैसे ही नरेंद्र गाड़ी लेकर ऑफिस पर पहुंचा. नकुल सागवान ने गोलियों से भरी पिस्टल निकाली और हेलमेट पहनकर ताबड़तोड़ नरेंद्र के ऊपर फायर शुरू कर दिया.

जिसमें से 3 गोली नरेंद्र उर्फ मोंटी को लगी. नकुल सागवान को जब लगा कि उसका काम हो गया तब वह नंदू के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. जब नरेंद्र को द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले भी दिया वारदातों को अंजाम
पूछताछ में पता चला कि नकुल सागवान बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ और राजस्थान में पहले गिरफ्तार हो चुका है. बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ में आर्म्स एक्ट में पिछले साल गिरफ्तार होकर जेल गया था. इस साल राजस्थान में जनवरी के महीने में हत्या के प्रयास और कार जैकिंग के मामले में गिरफ्तार हुआ था. अभी नंदू फरार है बाकी की छानबीन पुलिस टीम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details