नई दिल्ली:स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में सेक्सटॉर्शन (Sextortion in Delhi NCR) के जरिये वसूली करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी को छतरपुर स्थित सतबड़ी गांव से गिरफ्तार (sextortion mastermind arrested in chhatarpur)किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन (28) के रूप में हुई है. वह दौसा, राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और अन्य सामान बरामद किये हैं.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गैंग ने 50 से अधिक वारदात को अंजाम दिया है. दिल्ली के एक मामले में अदालत ने आरोपी सद्दाम को भगौड़ा घोषित किया हुआ था. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. स्पेशल सेल की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नई दिल्ली के बाराखंभा रोड में एक वकील के साथ सेक्सटॉर्शन (sextortion)के जरिये वसूली की थी. लोकल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को भी स्पेशल ने गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ेंःसेक्सटॉर्शन गैंग के फरार सदस्य गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम घोषित