नई दिल्ली: दिल्ली की उपनगरी द्वारका सेक्टर-16 में पिछले कुछ समय से सड़क पर बहता सीवर का गंदा पानी, स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.
तस्वीरें, द्वारका सेक्टर 16 की हैं, जिनमें द्वारका की मुख्य सड़क पर लगे पानी को देखकर एक बार तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये सड़क है या तालाब. सड़क की ये हालत तब है, जब बारिश नहीं हो रही है. सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जब बारिश होने पर यहां के हालात कैसे होंगे. सड़कों पर जमा पानी की वजह से लोगों को यहां के गड्ढों का पता ही नहीं चल पाता , जिस कारण अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां इसमें फंसती रहती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद वाटर लॉगिंग ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत