नई दिल्ली: द्वारका के एनएसआईटी रोड पर सड़क के किनारे सीवर लाइन टूटने से बड़ा गड्ढा हो चुका है. इससे वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति बनी रहती है.
एनएसआईटी रोड के किनारे सीवर धंसने से हुआ गड्ढा
वाहन चालकों के लिए स्थिति बनी चिंताजनक
आपको बता दें कि यह रोड द्वारका मोड़ से पालम फ्लाईओवर, पालम एयरपोर्ट, जनकपुरी और डाबरी आदि जगह पर जाता है. इसके बावजूद भी सड़क पर इतना बड़ा और गहरा गड्ढा वाहन चालकों के लिए चिंताजनक साबित होता है.
रात के समय हो सकती है बड़ी दुर्घटना
यह सीवर लाइन भीतर धंस चुकी है और सड़क किनारे काफी मलवा फैला हुआ है. इस रोड से रोजाना सैकड़ों वाहन चालक निकलते हैं जिनके लिए यह गड्ढा मुसीबत की खाई साबित हो सकता है. यह गड्ढा खासकर रात के समय में किसी भी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है.
संबंधित प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया कोई कदम
काफी समय से सड़क किनारे यह स्थिति होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही इसकी मरम्मत करने के लिए कोई कदम उठाया गया है. अब देखना यह होगा कि आखिर सड़क किनारे यह स्थिति कब सामान्य होती है.