नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट दुर्गा पार्क इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल छाबड़ा की लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर हत्या कर दी. बदमाश उनके थैले से कैश, कान से सोने का कुंडल और हाथ की अंगूठी लूटकर ले गए. वह रोजाना की तरह फिजियोथेरेपी सेंटर जाने के लिए घर से निकले थे.
जानकारी के अनुसार, वह सुबह सवा पांच से वह फिजियोथैरेपी सेंटर जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ वारदात हुई है. वह रोजाना सुबह घर से पैदल निकलकर मॉर्निंग वॉक करते हुए सुबह साढ़े पांच से 7:30 तक तक फीजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथरेपी कराने के लिए रहते हैं. आज सुबह जब वह घर से निकले तो रास्ते में उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.
जानकारी के अनुसार, उनके पीछे-पीछे लड़के बाइक पर आए. एक ने पहले आवाज दी, फिर दो लड़के बाइक से नीचे उतरे. फिर एक ने उनको पकड़कर लिया. उनसे थैला ले गए, जिसमें पर्स, कैश भी रखा था. लगभग 15 से 20 हजार रुपये थैले में होंगे. कानों में पहने सोने के कुंडल, सोने की अंगूठी भी लूटकर बुजुर्ग से ले गए. विरोध करने पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. बताया गया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी थे. परिवार के साथ सागरपुर थाना इलाके के ठीक सामने दुर्गा पार्क इलाके में रहते थे और गली नंबर 10 वशिष्ठ पार्क में उनके साथ वारदात हुई.
लूट का विरोध करने पर मारा चाकूःइसके अलावा मदनपुर इलाके में 54 साल के अधेड़ पर सोमवार को जानलेवा हमले की घटना भी सामने आई है. बताया गया कि व्यक्ति ने लूट का विरोध किया था, जिसके बाद उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार 54 वर्षीय अशोक ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे.