नई दिल्ली: राजधानी में 26 जनवरी को लेकर हर तरफ सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत मॉक ड्रिल से लेकर पुलिस टीम द्वारा पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अति सुरक्षित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. इसी दौरान एयरपोर्ट पुलिस को एक बड़े मामले की जानकारी मिली है, जिसकी जांच स्पेशल सेल और एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम कर रही है.
दरअसल, पता चला है कि करोड़ों रुपए से भरे पार्सल को केरल भेजा जा रहा था. जब इसकी जानकारी स्कैनिंग में मिली तो रविवार को एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद रुपए से भरे इन तीन पार्सल को जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि इनमें करोड़ों रुपए के नोट भरे हुए हैं. यह पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से केरल भेजा जा रहा था. लेकिन इससे पहले ही इसे पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. यह पार्सल किसने बुक कराया था और आगे किसके पास पहुंचना था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.