दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साढ़े तीन करोड़ रुपये से भरे तीन पार्सल मिलने की खबर है. मामला सामने आते ही एयरपोर्ट पुलिस द्वारा स्पेशल सेल और एनआईए को भी इसकी सूचना दी गई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है.

several crore rupees recovered from parcel
several crore rupees recovered from parcel

By

Published : Jan 23, 2023, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में 26 जनवरी को लेकर हर तरफ सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत मॉक ड्रिल से लेकर पुलिस टीम द्वारा पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अति सुरक्षित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. इसी दौरान एयरपोर्ट पुलिस को एक बड़े मामले की जानकारी मिली है, जिसकी जांच स्पेशल सेल और एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम कर रही है.

दरअसल, पता चला है कि करोड़ों रुपए से भरे पार्सल को केरल भेजा जा रहा था. जब इसकी जानकारी स्कैनिंग में मिली तो रविवार को एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद रुपए से भरे इन तीन पार्सल को जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि इनमें करोड़ों रुपए के नोट भरे हुए हैं. यह पार्सल दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से केरल भेजा जा रहा था. लेकिन इससे पहले ही इसे पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. यह पार्सल किसने बुक कराया था और आगे किसके पास पहुंचना था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर NRI महिला का कैश और ज्वेलरी हुआ चोरी, शक के दायरे में CISF कर्मचारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार एयर एशिया की फ्लाइट नंबर 15-787 से तीन पार्सल केरल के कोच्चि के लिए बुक कराए गए थे. इस पार्सल के एक्स-रे मशीन से गुजरने के दौरान कर्मचारियों को शक हुआ था. इसके बाद आगे की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दी गई, जिसपर कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पुलिस ने तीनों पार्सल के पैकेट को जब्त कर लिया. इसकी जांच में अब तक 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैकेट में चार करोड़ से भी ज्यादा रुपये मौजूद हैं. एयरपोर्ट पुलिस ने इसको ध्यान में रखते हुए मामले की सूचना स्पेशल सेल और एनआईए को भी दी है. हालांकि मामले में अभी तक एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, न ही डीसीपी एयरपोर्ट रवि सिंह ने इस मामले में कोई जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें-सीआईएसएफ टीम ने 16 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details