नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 स्थित डीडीए एसएफएस फ्लैट पॉकेट 1 सोसायटी में चोरों ने देर रात धावा बोल दिया. चोरों ने बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. वही चोरों की तस्वीरें सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
हालांकि चोरी की जानकारी सुबह के समय सोसायटी के पदाधिकारियों को लगी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल द्वारका साउथ थाना पुलिस ने आरोपी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
ताला तोड़कर लाखों उड़ाए
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 स्थित डीडीए एसएफएस फ्लैट सोसायटी पॉकेट-1 की सोसायटी में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया और कई बंद फ्लैटों का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और कैश पर हाथ साफ कर फरार हो गए. वहीं मामले की जानकारी सुबह के समय उस वक्त लगी. जब साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी फ्लैट में साफ-सफाई करने पहुंचे. जहां उन्होंने घरों का ताला टूटा हुआ देखा. जिसके बाद मामले की सूचना सोसायटी के पदाधिकारियों को दी गई. ऐसे में सोसायटी के पदाधिकारियों ने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस को दी.