दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रील देखकर काला राणा को किया था फॉलो, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज - Bishnoi gang shooter

Arrest of Lawrence Bishnoi gang shooter: राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के गिरफ्तार होने के बाद नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस अब कुछ सवालों के भी जवाब ढूंढने में लगी हुई है.

w
w

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार करने के बाद अब उसके बारे में कई जानकारी सामने आ रही है. साथ ही पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव में परचून की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के बेटे ने इतनी कम उम्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ थामा इसे लेकर जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई सवाल भी उबर रहे हैं-

  1. प्रदीप को हथियार किसने उपलब्ध कराया?
  2. हथियार किस जगह उपलब्ध करवाया गया?
  3. इससे मिलने कौन-कौन लोग आने वाले थे?
  4. वह गुरुग्राम के जिस दोस्त के साथ था, वह कौन है?
  5. क्या उसका भी क्रिमनल प्रोफाइल है?
  6. इस शूटर को दिल्ली में क्या टारगेट दिया गया था?

सामने आई जानकारी:स्पेशल सेल की टीम इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है. प्रदीप सिंह ने बताया कि जब वह मात्र 3 साल का था, तो परिवारवालों ने उसे राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले रिश्तेदार के पास छोड़ दिया था. वहां उसने आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह वापस अपने पैतृक पौड़ी गढ़वाल पहुंच गया. वहीं साल 2022 में पढ़ाई छोड़कर वह गुरुग्राम आ गया और अपने एक दोस्त के साथ रहने लगा. उसका दोस्त गैंगस्टर काला राणा का रील देखा करता था, जिसे देखकर वह काला राणा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिला ये सामान

प्रदीप ने एक दिन मैसेज करके गैंग ज्वाइन करने के लिए कह दिया, जिसके बाद शुरू में तो इसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन 2023 में प्रदीप सिंह का सिग्नल ऐप के जरिए गैंगस्टर भानु राणा से संपर्क हो गया. इसके लगभग चार महीने बाद 30 दिसंबर को इस शूटर बनाकर दिल्ली में किसी अपराध को अंजाम देने के लिए भेजा था और कहा गया था कि दिल्ली में और भी लोग जल्द मुलाकात करेंगे. साथ ही इसे पिस्टल और डेढ़ दर्जन कारतूस भी उपलब्ध कराए गए. लेकिन यह कुछ कर पाता, इससे पहले ही स्पेशल सेल की टीम ने इसे दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें-गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, Ex MLA दीप मल्होत्रा के घर पर की थी फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details