दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: चोरी के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, इनवर्टर बरामद - नजफगढ़ में चोरी

नजफगढ़ इलाके में एक घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से चोरी का समान बरामद कर लिया गया है.

thief arrested
चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ थाने की टीम ने चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी गए इन्वर्टर को भी बरामद कर लिया है.

चोरी के मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
एक आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार नजफगढ़ थाने के टीम के ASI संजीव ने घर से सामानों की चोरी के मामले में एक आरोपी सूरज उर्फ कालू को बीट इंटेलिजेंस औऱ टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार कर सामानों की बरामदगी कर लिया था, लेकिन उसका साथी बच निकला था.

वॉशरूम में टिशू पर लिखा मिला, फ्लाइट में बम, दिल्ली उतरते होगा ब्लास्ट

चोरी का समान बरामद

इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी निशानदेही पर चोरी के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आशीष उर्फ गंजा के रूप में हुई है, जो संगम विहार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चुराया गया इन्वर्टर भी बरामद कर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और उससे पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details