दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एसडीएमसी भी दिल्ली में शुरू करेगा "प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ" अभियान - साफ सफाई एनडीएमसी एसडीएमसी अभियान दिल्ली

शहर को स्वच्छ रखने और कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए एनडीएमसी ने 'प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ' जैसे अनोखे अभियान की शुरुआत की है. एसडीएमसी के सदन नेता नरेंद्र चावला ने एनडीएमसी की सराहना की है. उन्होंने कहा कि एसडीएमसी भी दक्षिण दिल्ली में अभियान शुरू करेगा.

SDMC will also start a Bring plastic , take face mask campaign in Delhi, house leader appreciated
सदन नेता ने प्लास्टिक लाओ, मास्क ले जाओ अभियान की सराहना की

By

Published : Dec 5, 2020, 8:29 PM IST

नई दिल्ली:शहर को स्वच्छ रखने और कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए एनडीएमसी ने 'प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ' जैसे अनोखे अभियान की शुरुआत की है. एनडीएमसी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को देखते हुए एसडीएमसी के सदन नेता नरेंद्र चावला ने एनडीएमसी की सराहना की और एसडीएमसी द्वारा भी इस तरह के अभियान को शुरू करने की बात कही.

सदन नेता ने प्लास्टिक लाओ, मास्क ले जाओ अभियान की सराहना की



दक्षिणी दिल्ली में भी शुरू करेंगे इस तरह का अभियान

नरेंद्र चावला ने बताया कि एसडीएमसी इस तरह के कई अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित करने के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है. उनका कहना है कि एनडीएमसी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है, इसलिए वह भी इस तरह की जल्दी दक्षिण दिल्ली में भी शुरू करेंगे.



कोरोना की रोकथाम के साथ भीस्वच्छता बढ़ेगी

आपको बता दें कि एनडीएमसी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम से ना सिर्फ कोरोना की रोकथाम हो सकेगी, बल्कि स्वच्छता भी बढ़ेगी और प्रदूषण भी कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details