दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'नेशनल डेंगू डे' पर एसडीएमसी का जागरूकता अभियान - नेशनल डेंगू डे पर एसडीएमसी का जागरूकता अभियान

नेशनल डेंगू डे के मौके पर साउथ एमसीडी, नजफगढ़ के द्वारा द्वारका के गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी कैम्पस में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और सुरक्षा उपायों पर चर्चा कर उन्हें जागरूक बनाने की कोशिश की गई.

sdmc dengi awwreness
एसडीएमसी का जागरूकता अभियान

By

Published : May 21, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल डेंगू डे के मौके पर साउथ एमसीडी, नजफगढ़ के द्वारा द्वारका के गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी कैम्पस में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और सुरक्षा उपायों पर चर्चा कर उन्हें जागरूक बनाने की कोशिश की गई. इस जागरूकता कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, रजिस्ट्रार, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर, एसडीएमसी के कर्मचारियों और द्वारका जिले के विभिन्न आरडब्लूए के पदाधिकारी शामिल हुए.

द्वारका जिले में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और उनसे होने वाली डेंगू, मलेरिया आदि जैसी संभावित बीमारियों के खतरे को देखते हुए, साउथ एमसीडी के अधिकारी और द्वारका के विभिन्न आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने आपस में गहन मंथन किया. जहां एक तरफ एसडीएमसी ने उन्हें डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों को बता कर उन पर अमल करने की सलाह दी, तो वहीं आरडब्लूए के लोगों ने भी इन उपायों को अपना कर खुद को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखने का फैसला किया.

एसडीएमसी का जागरूकता अभियान

इस अवसर पर नजफगढ़ एमसीडी कर्मियों द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें डेंगू मच्छरों के प्रकोप और उससे होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी. लोगों को जागरूक बनाने के लिए इससे संबंधित पोस्टर-बैनर भी लगाए गए थे, जिससे लोग ड़ेंगी के मच्छर के काटने से हिने वाले दुष्परिणाम को बेहतर तरीके से समझ पाएं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details