नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां मार्केट में दुकानों को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला जा रहा है तो वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राणिकरण (DDMA) की गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने के साथ नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है. जिसके उल्लंघन पर लोगों का चालान के साथ उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
करोल बाग में नियमों के उल्लंघन पर दुकान के खिलाफ SDM की कार्रवाई
करोल बाग स्थित 'रोशन दी कुल्फी' दुकान पर SDM ने नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर एक लाख रुपये का चालान किया. वहीं 50 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करने पर कार्रवाई भी की गई.
करोल बाग
इसी कड़ी में आज करोल बाग स्थित 'रोशन दी कुल्फी' दुकान पर SDM ने नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर एक लाख रुपये का चालान किया. वहीं 50 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करने पर कार्रवाई भी की गई.
दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 12 जनवरी रात 10 बजे से 13 जनवरी की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू के दौरान 545 लोगों का चालान किया गया. साथ ही 130 लोगों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कार्रवाई की गई है.