दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के हरिनगर से चुराई स्कूटी, पुलिस ने दिल्ली कैंट से दबोचा तो निकला 7 मामलों में वांछित - nabbed from Delhi Cantt

एक चोर ने दिल्ली के हरिनगर से स्कूटी चुराई (Scooty stolen from Harinagar). उसका मकसद उस स्कूटी से वारदातों को अंजाम देना था. उसे पुलिस ने दिल्ली कैंट में रात को दबोच लिया. पुलिस ने जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पहले से 7 मामलों का आरोपी पाया गया. उसकी पहचान सागर भगत के रूप में हुई है जो नारायणा इलाके का निवासी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 12:31 PM IST

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के दिल्ली कैंट थाने की सुब्रतो पार्क चौकी की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया (nabbed from Delhi Cantt) है. उसकी पहचान सागर भगत के रूप में हुई है. ये नारायणा इलाके का रहने वाला है. इसके पास से हरि नगर थाना इलाके से चुराई गई स्कूटी बरामद की गई है. पता चला कि वह सात मामलों में पहले से वांछित (wanted in 7 cases) है.

पहले से दर्ज हैं 7 आपराधिक मामले :डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, सागर भगत पर नारायणा थाने में पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हरी नगर थाने के वाहन चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. डीसीपी ने बताया कि जिले में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में लगी रहती है. इसी क्रम में सुब्रतो पार्क चौकी के हेड कांस्टेबल राज कुमार और बाबू लाल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में जहरखुरानी गैंग के तीन बदमाश हुए गिरफ्तार, नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे लूटपाट

तीन माह पहले चुराई थी स्कूटी : इस दौरान जब वो नारायणा से मोती बाग की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर पहुंचे तो उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी जो रांग साइड से एक सकूटी को लेकर पैदल नारायणा गांव की तरफ जा रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा दिया, जिसके बाद वह स्कूटी को छोड़ कर रेल लाइन की तरफ भागने लगा. सतर्क पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. जांच में स्कूटी के हरिनगर थाना इलाके से चोरी होने का पता चला. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वारदातों को अंजाम देने की नीयत से उसने 3 महीने पहले ये स्कूटी हरी नगर इलाके से चुराई थी. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती की हत्या कर पुरुष को किया निर्वस्त्र, डबल मर्डर से दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details