नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रनहोला इलाके में देर रात स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने एक स्टोर पर फायरिंग कर दी. जिसकी दो गोली शीशे के गेट में लगी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देर रात स्टोर के गेट पर फायरिंग कर हुए फरार
पीड़ित सहीराम अपने परिवार के साथ नंगली गांव में रहता है. पीड़ित ने पुलिस काे दिए गए बयान में बताया कि वह मोहन गार्डन के सरोज गार्डन इलाके में बिल्डिंग मेट्रियल नाम से स्टोर चलाता है. वारदात वाले दिन देरी होने के कारण वह स्टोर में बने कमरे में ही सो गया था, जिसके गेट शीशे का बने हुए हैं.