दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर्मी की 'गाड़ी' और निशाने पर IAS अफसरों का घर, 2 महिलाओं समेत 6 अरेस्ट - South west Delhi

पुलिस ने महिला समेत 6 ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो न्यू मोतीबाग स्थित आईएएस ऑफिसरों के घरों में चोरी किया करते थे.

सरोजनी नगर पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली 2 महिला समेत 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 चोर आपस में रिश्तेदार हैं.

सरोजनी नगर पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हंड्रेव परेरा उर्फ बंटी उर्फ अन्ना, अन्नु परेरा, अजय मुथु, गुड़िया मुथु, साबिर अली उर्फ संजय और आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं. इनके पास से लाखों की चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है. आरोप है कि ये सभी पॉश इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

IAS अफसरों का घर था निशाने पर
पुलिस के मुताबिक ये सभी न्यू मोतीबाग स्थित आईएएस ऑफिसरों के घरों में चोरी किया करते थे. ये चोर कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं और अभी तक पकड़े नहीं गए थे. अब इनसे लाखों के हीरे, सोने चांदी के गहने और नगदी बरामद किए गए हैं.

ऐसे करते थे चोरी
ये पूरा मामला न्यू मोती बाग इलाके का है, यहां सरकारी उच्चाधिकारियों की कॉलोनी है और ये सभी चोर सबसे पहले महिलाओं को यहां मेड (घरों में काम करने वाले) के तौर पर काम करने के लिए भेजते थे. उसके बाद पूरे इलाके की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है.

कार पर लगाते थे आर्मी का स्टीकर
इन चोरी की वारदात में खास बात ये है कि इनमें से एक चोर दिल्ली कैंट इलाके में रहता था. जिसकी कार पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ था, आर्मी के स्टीकर को देखकर किसी को शक नहीं होता था कि ये लोग चोर हैं. वहीं चोरी करने के बाद आसानी से यह लोग फरार हो जाते थे.

सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने इसी अहम सुराग के दम पर मामले की छानबीन की, उसके बाद एक-एक कर सभी छह आरोपी पकड़े गए. वहीं जांच में यह भी पता चला की सभी चोरों का आपस में जीजा-साले और 2 महिलाएं उन चोरों की ही पत्नियां हैं.

Last Updated : Jul 7, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details