नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने सोमवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) और रोहिणी स्थित डाॅ. अंबेडकर अस्पताल (Dr. Ambedkar Hospital) का दौरा कर निर्माणाधीन नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में एक नई बिल्डिंग बना रही है, जिससे यहां बेड क्षमता 300 से बढ़कर 662 हो जाएगी.
इसी तरह, रोहिणी स्थित बाबा साहेब डाॅ. अंबेडकर अस्पताल (Dr. Ambedkar Hospital) में मदर एंड चाइल्ड केयर (mother and child care) को समर्पित 463 बेड क्षमता का एक नया ब्लाॅक भी बनाया जा रहा है. इससे दिल्ली के बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Free vaccination: राघव चड्ढा ने किया सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया दो अस्पतालों का दौरा
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) का दौरा किया, जहां अस्पताल की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. यह अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जो दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली में 362 नए बेड जोड़ेगा. सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली सरकार अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपनी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को एक नया रूप दे रही है. इस श्रृंखला में, दिल्ली सरकार द्वारा संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. इससे दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली में 350 से अधिक बेड जुड़ जाएंगे. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की मौजूदा बेड क्षमता 300 से बढ़कर 662 हो जाएगी.