नई दिल्ली:देशभर में 25 मार्च सेबंद धार्मिक स्थल (कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर) 8 जून से खुलेंगे. कल सभी मंदिरों मस्जिद गुरुद्वारों को खोला जाएगा. इसलिए आज पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन वार्ड के काउंसलर और वेस्ट जोन के पूर्व डिप्टी चेयरमैन सतपाल खरवाल पाली ने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में अपनी टीम के साथ पहुंचकर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया.
मंदिर और गुरुद्वारे में हो रहा सैनिटाइजेशन सैनिटाइजेशन सुबह से जारी
विष्णु गार्डन के पूरे वार्ड के धार्मिक स्थलों में सैनिटाइजेशन का काम आज सुबह से ही शुरू करवाया गया था. क्योंकि कल 8 जून से सरकार ने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा सहित धार्मिक स्थल खोलने के आदेश दिए हैं.
सुरक्षा के साथ प्रार्थना
आदेश को मद्देनजर नगर निगम की टीम के द्वारा क्षेत्र के निगम पार्षद के आदेश अनुसार सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे को सैनिटाइज करवाया गया. ताकि श्रद्धालु इन जगहों पर जाकर कोरोना से सुरक्षित रहकर पूजा और प्रार्थना कर सकें.