दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: BJP सांसद के नेतृत्व में हुआ नन्हे पार्क में सैनिटाइजेशन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के हर इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के उत्तम नगर के नन्हे पार्क इलाके में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में संदीप शेरावत ने सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया.

sanitization at nanhey park in uttam nagar
नन्हे पार्क इलाके में सैनिटाइजेशन

By

Published : May 14, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस का प्रकोप दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नेता और जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाकों में सैनिटाइजेशन का अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उत्तम नगर के नन्हे पार्क इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.

नन्हे पार्क इलाके में जारी सैनिटाइजेशन का काम


यह अभियान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में संदीप शेरावत द्वारा चलाया गया. जिसमे नन्हे पार्क इलाके में छोटी-छोटी गलियों, मकानों, दुकानों और मेडिकल स्टोर्स आदि को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया. जिससे इस इलाके को कोरोना मुक्त किया जा सके.


मिनी टैंकरों से छिड़काव

आप देख सकते हैं यह तस्वीर जहां व्यक्ति अपने पीठ पर मिनी सैनिटाइजर से भरा हुआ टैंकर लगाकर हर दुकान के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा है. इस तरह मिनी टैंकर से सैनिटाइजर का छिड़काव करने में छोटी-छोटी जगहों को भी आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है.



साफ-सफाई को लेकर जागरूकता

इलाके में हर जगह सैनिटाइजर का छिड़काव करने के बाद दुकानदारों और लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह अपने घरों के आसपास गंदगी न फैलने दें और हमेशा साफ-सफाई बनाकर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details