नई दिल्ली:देशभर में24 तारीख से चल रहे लगातार लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ डॉक्टर हॉस्पिटल में और पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ सफाईकर्मी भी सुबह से ही झाड़ू लेकर निकल पड़ते हैं और सड़कों की सफाई में लग जाते हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में डटे सफाई कर्मचारी, ऐसे जज्बे को सलाम - delhi corona warriors
खुद खतरा मोल लेकर समाज में साफ सफाई कर बीमारी को भगाने वाले सफाई कर्मचारियों के जज्बे को सलाम हैं. कुछ ऐसा ही जज्बा दिल्ली के द्वारका मोड़ के पास ककरोला मेन रोड पर नजर आया. जहां एक सफाई कर्मचारी सुबह होते ही झाड़ू लेकर सड़क को साफ करता दिखाई दिया.
सफाईकर्मियों के जज्बे को सलाम
यह नजारा द्वारका मोड़ के पास ककरोला मेन रोड का है. जहां आप देख सकते हैं की एक सफाई कर्मी मास्क पहने हुए चुपचाप अपने काम में व्यस्त है और वह इस तरह अपने काम में लगा हुआ है जैसे उसे कोई खबर ही ना हो कि दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है. सफाई कर्मियों के ऐसे जज्बे को नेता से लेकर अभिनेता तक सलाम कर रहे हैं.
सफाई कर्मियों का अहम योगदान
एमसीडी के सफाई कर्मी रोजाना सुबह होते ही अपने परिवार को छोड़कर अपने काम के लिए निकल जाते हैं. जिससे दिल्ली में सफाई व्यवस्था बनी रहे और दिल्लीवासियों के परिवार सुरक्षित रह सके. क्योंकि कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है. जिसके लिए यह सफाई कर्मी अपना पूरा-पूरा योगदान देने में लगे हुए हैं ताकि दिल्ली को साफ रखा जा सके.