नई दिल्ली:कोरोना काल में यूं तो हर त्योहार फीका रहा है, लेकिन अगर गणतंत्र दिवस की बात करें तो तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बार कोई मुख्य अतिथी तो नहीं होंगे पर परेड के लिए रिहर्सल लगातार हो रही है. वहीं दिल्ली के द्वारका के अलग-अलग रेड लाइट पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 4 दिन पहले से ही झंडे बिकने शुरू हो गए हैं.
द्वारका: गणतंत्र दिवस के 4 दिन पहले सड़कों पर बिकने शुरू हुए तिरंगा झंडे - दिल्ली गणतंत्र दिवस न्यूज 2021
पूरे देशभर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में दिल्ली में परेड की रिहर्सल भी लगातार हो रही है. वहीं दिल्ली के द्वारका इलाके में 4 दिन पहले ही रेड लाइट पर झंडे बिकना भी शुरू हो गया है. इस बार इन दुकानदारों ने लोगों से अपील की है कि वे झंडे इधर-उधर ना फेंके, ताकि झंडे का सम्मान और महत्वता बनी रहे.
सड़क के किनारे छोटे छोटे दुकानदार, छोटे बड़े आकार के झंडे बेच रहे हैं ताकि इस गणतंत्र दिवस के मौके पर उन लोगों की भी कुछ कमाई हो सके. आपको बता दें कि द्वारका के सेक्टर-11, 12, 18 और 19 कि रेड लाइट पर ऐसे झंडे बेचने वाले दुकानदार आपको दिख जाएंगे. जहां चौक पर ही बड़े-बड़े झंडे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, झंडे बेचने वाले कुछ दुकानदार झंडे खरीदने वाले ग्राहकों से यह अपील भी कर रहे हैं कि वह इन झंडों को इधर-उधर कहीं ना फेंके. ताकि इस झंडे का सम्मान और उसकी महत्वता बनी रहे.
ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस: एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस, RWA के साथ कर रही मीटिंग