नई दिल्ली: नजफगढ़ का साईं बाबा मंदिर दिल्ली वालों के लिए खास है. हर दिन यहां साईं के दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहता है. खास-तौर पर वीरवार के दिन तो साईं भक्त यहां पहुंचकर उनका दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.
वीरवार के दिन साईं पालकी यात्रा भी निकाली जाती है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, शाम की आरती के बाद, ढोल-नगाड़ों के साथ साईं की पालकी यात्रा निकाली जाती है. श्रद्धालु भक्ति-भावना में लीन होकर यात्रा में शामिल होकर पालकी के साथ चलते हैं.
सुख शांति और समृद्धि के लिए ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई साईं की पालकी यात्रा - south west delhi news
नजफगढ़ इलाके में सुख, शांति और समृद्धि के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ पालकी यात्रा निकाली गई. हर वीरवार, साईं बाबा मंदिर से निकालकर पुरे इलाके में घुमाई जाती है पालकी.
sai mandir