नई दिल्ली: नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव ने कांग्रेस की तरफ से अपना नॉमिनेशन भरा है. नॉमिनेशन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली भी निकाली गई जिस में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन वाटिका नजफगढ़ से रैली निकाली और सोम बाजार होते हुए टुडा मंडी SDM कार्यालय तक पहुंचे.
नजफगढ़ विधानसभा: कांग्रेस उम्मीदवार साहिब सिंह यादव ने भरा पर्चा - najafgarh
राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए उम्मीदवार अपना नामांकन भर रहे हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव ने कांग्रेस की तरफ से अपना नॉमिनेशन पत्र भरा है.
![नजफगढ़ विधानसभा: कांग्रेस उम्मीदवार साहिब सिंह यादव ने भरा पर्चा Sahib Singh Yadav filled his nomination letter from najafgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5777966-thumbnail-3x2-image.jpg)
साहिब सिंह यादव ने भरा अपना नॉमिनेशन पत्र
साहिब सिंह यादव ने भरा अपना नॉमिनेशन पत्र
'नजफगढ़ की जाम की समस्या से मिलेगी निजात'
इस रैली में पूर्व निगम पार्षद जय किशन शर्मा समेत कई जाने-माने लोग भी मौजूद रहे. कांग्रेस उमीदवार साहिब सिंह यादव ने नजफगढ़ की जाम की समस्या के लिए बोला कि सबसे पहले इस समस्या को ठीक किया जाएगा ओर वो सारे काम किए जाएंगे जो सीएम केजरीवाल ने नहीं किए. कांग्रेस मैनिफेस्टो में जो जो वादे किए गए हैं वो सारे वादे पूरे किए जाएंगे.