दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुकानदारों को लॉकडाउन-4 के नियम बताने सागरपुर SHO पहुंचे गांधी मार्केट - shops opening in odd even scheme

सागरपुर में 17 मई से लॉकडाउन में दुकानों को खोलने की छूट मिलने से सभी दुकानदार काफी खुश हैं. सागरपुर एसएचओ को जब सुबह इलाके की मार्केट खुलने की जानकारी मिली. तो एसएचओ ने खुद मार्केट पहुंच कर दुकानदारों को लॉकडाउन 4 के नियमों की जानकारी दी.

lockdown-4 odd even rules
SHO ने गांधी मार्केट के दुकानदारों से मीटिंग की

By

Published : May 20, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:देश भर में लॉकडाउन-4 लागू हो चुका है. दिल्ली में सीएम केजरीवाल की सरकार ने लॉकडाउन-4 में दुकानों को ऑड-ईवन स्कीम के तहत खोलने की परमिशन दी है. इसी कड़ी में सागरपुर गांधी मार्किट में दुकान तो खुलने जा रही है, लेकिन पहले एसएचओ जोगिंदर ने दुकानदारों से मीटिंग की. एसएचओ ने सभी दुकानदारों को लॉकडाउन-4 के ऑड-ईवन नियम की जानकारी दी.

SHO ने गांधी मार्केट के दुकानदारों से मीटिंग की


दुकानदारों ने नियम का पालन करने का आश्वासन दिया

दिल्ली में 22 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया था. अब 17 मई से लॉकडाउन में छूट दी गई हैं. जिसमें दुकानों को खोलने की छूट मिलने से सभी दुकानदार काफी खुश हैं. लेकिन दुकानदारों को ऑड-ईवन का पालन करना होगा. सागरपुर एसएचओ को जब सुबह इलाके की मार्केट खुलने की जानकारी मिली. तो एसएचओ ने खुद मार्केट पहुंच कर दुकानदारों के साथ मीटिंग की. उन्होंने सभी को लॉकडाउन 4 के नियमों की जानकारी दी.

साथ ही एसएचओ ने सभी दुकानदारों को हिदायत भी दी कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी दुकानदारों को ऑड-ईवन स्कीम से दुकानें खोलने की हिदायत दी गई.

सभी दुकानों पर लगाए गए ऑड-ईवन नंबर

दिल्ली में सबसे पहले सड़कों पर ट्रैफिक को देखते हुए ऑड-ईवन लागू हुआ था. उससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलनी शुरू हो गई थी. सागरपुर गांधी मार्टेक प्रधान विकास कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन के चलते व्यापार में बहुत परेशानी हो रही थी. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में कुछ ढिलाई दी है. अब कुछ नियमों पर दुकान खुल सकेंगी. दुकानदार नियम के पालन करेंगे. सभी दुकान को ऑड-ईवन नंबर दे दिए है.

उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन के हिसाब से मार्किट खुलेंगी. हम दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. दुकानदार अपनी दुकान सैनेटाइज करेंगे और ग्राहकों को भी सैनिटाइज करने का इतंजाम करेंगे. सभी नियमों का पालन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details